आकाश में उड़ता परिंदा हूँ,
पिंजरे में न रह पाउँगा .
कैद कर लोगे गर तुम मुझको,
घुट घुट के मर जाऊंगा.
न छीनो मुझसे मेरी आज़ादी,
मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है,
यही उड़ने की आज़ादी तो,
मेरे जीने का सहारा है.
श्वेता
No comments:
Post a Comment